scorecardresearch
Wednesday, 26 November, 2025
होमविदेशनेपाल में आम चुनाव लड़ने के लिए 106 दलों ने चुनाव आयोग के पास आवेदन किया

नेपाल में आम चुनाव लड़ने के लिए 106 दलों ने चुनाव आयोग के पास आवेदन किया

Text Size:

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 26 नवंबर (भाषा) नेपाल में 106 राजनीतिक दलों ने अगले साल पांच मार्च को होने वाले आम संसदीय चुनाव में लड़ने के लिए पंजीकरण कराने के वास्ते आवेदन किया है।

चुनाव आयोग ने पहले राजनीतिक दलों के लिए चुनाव पंजीकरण दाखिल करने की अंतिम तिथि 26 नवंबर निर्धारित की थी। बाद में इसे बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया गया।

चुनाव आयोग के प्रवक्ता सुमन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में आयोग में पंजीकृत 134 दलों में से 106 ने प्रतिनिधि सभा के आगामी चुनाव में भाग लेने के लिए आवेदन जमा किए हैं।

उन्होंने कहा कि आम चुनाव में भाग लेने के लिए पात्र राजनीतिक दलों की अंतिम सूची चुनाव आयोग को सौंपे गए दस्तावेजों की जांच के बाद छह दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी।

आयोग के अनुसार, नये चुनाव की घोषणा के बाद मतदाता सूची में 8,37,094 नए मतदाता जुड़े हैं। 2022 में हुए पिछले आम चुनाव के दौरान देश में 1,81,68,000 पात्र मतदाता थे।

भाषा

शफीक संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments