लखनऊ, 26 नवंबर (भाषा) शीर्ष वरीयता प्राप्त उन्नति हुड्डा और सीनियर खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और एच एस प्रणय बुधवार को आसान जीत दर्ज करते हुए भारत के कई अन्य खिलाड़ियों के साथ सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे।
हुड्डा ने हमवतन आकर्षि कश्यप को 21-13, 21-18 से हराया जबकि इस साल की शुरुआत में मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में पहुंचने वाले श्रीकांत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में कविन थंगम को 21-13, 21-10 से शिकस्त दी।
वहीं 2023 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता प्रणय ने शाश्वत दलाल को पराजित किया। अब उनका सामना हमवतन मनराज सिंह से होगा।
मिथुन मंजूनाथ को दिमित्रि पनारिन को 21-18 12-21 21-10 से हराने में मशक्कत करनी पड़ी जबकि छठे वरीय तरूण मानेपल्ली ने सतीश करूणाकरन को 21-7 21-9 से हराया। मंजूनाथ अब दूसरे दौर में मानेपल्ली के सामने होंगे।
भारत के अन्य खिलाड़ियों में सातवीं वरीयता प्राप्त रक्षिता श्री संतोष रामराज ने महिला एकल में श्रेया लेले पर 21-12, 21-14 से जीत के साथ आगाज किया।
किरण जॉर्ज ने भी पुरुष एकल वर्ग में इजराइल के डेनियल डुबोवेंको को 21-17, 21-9 से हराकर आगे बढ़े और अब उनका सामना हांगकांग के जेसन गुनावान से होगा।
घुटने की चोट से उबरने के बाद पांच महीने में अपना पहला मैच खेल रहे प्रियांशु राजावत ने मीराबा लुवांग मैसनाम को 21-18, 21-14 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई, जहां उनका सामना एक अन्य भारतीय बीएम राहुल भारद्वाज से होगा।
भारद्वाज ने हमवतन तरुण रेड्डी कटम को 18-21, 21-16, 23-21 से हराया।
अलाप मिश्रा, सिद्धांत गुप्ता पुरुष एकल के दूसरे दौर में पहुंच गए, जबकि देविका सिहाग, मानसी सिंह, इशारानी बरुआ, तान्या हेमंत और अनुपमा भी आगे बढ़े।
मिश्रित युगल वर्ग में विश्व जूनियर पदक विजेताओं के बीच हुए मुकाबले में सी लालरामसांगा और तारिणी सूरी की जोड़ी ने भव्या छाबड़ा और विशाखा टोप्पो को 25-23, 21-14 से हराया।
युवा बहनों गायत्री और मनसा रावत ने महिला युगल में आरती सुनील और वर्षिनी विश्वनाथ को 21-11, 21-18 से मात दी।
पुरुष एकल में शीर्ष वरीयता प्राप्त सिंगापुर के तेह ने भारत के ऋत्विक संजीवी को 21-19, 21-17 से हराया और कड़े मुकाबलों में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की की।
शीर्ष वरीयता प्राप्त सिंगापुर के टेरी ही और जिन युजिया ने भारत के आयुष मखीजा और सिमरन सिंघी को 23-21, 21-10 से हराया।
भाषा आनन्द नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
