इपोह, 26 नवंबर (भाषा) भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने सुल्तान अजलन शाह कप में बुधवार को मेजबान मलेशिया को 4 . 3 से हराया ।
भारत के लिये सेल्वम कार्ति (सातवां मिनट), सुखजीत सिंह (21वां), अमित रोहिदास (39वां) और संजय (53वां) ने गोल किया । वहीं फैजल सारी (13वां), फितरी सारी (36वां) और मरहान जलील (45वां) ने मलेशिया के लिये गोल दागे ।
भारत ने आक्रामक शुरूआत की और मेजबान को दबाव में ला दिया ।
भारत के लिये पहला गोल सातवें मिनट में सुखजीत सिंह के पास पर कार्ति ने किया । इसके बाद से भारतीयों ने दबाव बनाये रखा लेकिन बीच में यशदीप सिवाच को गलती पर ग्रीन कार्ड और मलेशिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला । फैजल ने 13वें मिनट में बराबरी का गोल दागकर स्कोर 1 . 1 कर दिया ।
भारतीय फॉरवर्ड पंक्ति ने तेज खेल जारी रखा और कई अच्छे मूव बनाये । सुखजीत ने दूसरे क्वार्टर में भारत को फिर बढत दिला दी जिन्हें अभिषेक से पास मिला था । भारत को कई मौके और मिले लेकिन गोल में नहीं बदल सके जिससे हाफटाइम तक स्कोर 2 . 1 रहा ।
भारत को तीसरे क्वार्टर की शुरूआत में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन गोल नहीं हो सका । इस बीच 34वें मिनट में जुगराज सिंह को ग्रीनकार्ड मिला जिसका फायदा उठाकर फितरी ने मलेशिया के लिये बराबरी का गोल दाग दिया । इसके तीन मिनट बाद ही रोहिदास ने पेनल्टी को गोल में बदलकर भारत को फिर बढत दिलाई ।
भारत के कार्ति को 43वें मिनट में पीला कार्ड मिला और मलेशिया के लिये कप्तान मरहान ने बराबरी का गोल कर दिया ।
आखिरी क्वार्टर में भारतीयों ने हमले बोलना जारी रखा । कप्तान संजय ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर भारत को बढत दिलाई जो अंत तक कायम रही ।
भारतीय टीम बृहस्पतिवार को न्यूजीलैंड से खेलेगी ।
भाषा मोना नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
