scorecardresearch
Wednesday, 26 November, 2025
होमदेशझारखंड में एक व्यक्ति के अपहरण के मामले में बिहार के गयाजी से चार लोग गिरफ्तार

झारखंड में एक व्यक्ति के अपहरण के मामले में बिहार के गयाजी से चार लोग गिरफ्तार

Text Size:

रांची, 25 नवंबर (भाषा) झारखंड में एक व्यक्ति के कथित अपहरण के सिलसिले में रांची पुलिस ने बिहार के गयाजी जिले से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, सुमित सोनी का अपहरण उस समय हुआ जब वह सोमवार तड़के नगरी स्थित एक निजी बैंक्वेट हॉल में अपनी बहन की शादी की तैयारियों में व्यस्त था।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रवीण पुष्कर ने कहा, ‘‘चार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया था। रात करीब दो बजे, उसने किसी तरह अपने पिता को फोन करके बताया कि अपहरणकर्ताओं ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी है।’’

पुष्कर ने कहा, ‘‘लड़के के पिता ने तुरंत स्थानीय पुलिस थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस ने तकनीकी निगरानी टीम की मदद से आरोपियों पर नजर रखनी शुरू की और आखिरकार उन्हें बिहार के गयाजी से गिरफ्तार कर लिया गया।’’

सभी आरोपी बिहार के भोजपुर जिले के आरा के रहने वाले हैं। नगरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।

भाषा रवि कांत सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments