नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को पहले दृष्टिबाधित टी-20 विश्व कप खिताब जीतने पर मंगलवार को अपने आवास पर सम्मानित किया।
भारतीय महिला टीम रविवार को कोलंबो में हुए फाइनल में नेपाल को सात विकेट से हराकर चैंपियन बनी। भारत छह टीमों के इस टूर्नामेंट में अपराजित रहा।
मांडविया ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा, ‘‘भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने देश को गौरवान्वित किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी जीत दिव्यांग खिलाड़ियों और देश का नाम रोशन करने वाले हर किसी के लिए एक बड़ी प्रेरणा है।’’
दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम की यह जीत भारतीय महिला टीम की वनडे विश्व कप में पहली जीत के तुरंत बाद आई है।
भारतीय टीम की कप्तान दीपिका टीसी ने कहा, ‘‘उनके (मांडविया) शब्द न केवल हमें, बल्कि दृष्टिबाधित समुदाय की और भी महिलाओं को खेलों को करियर के रूप में अपनाने और देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।’’
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
