scorecardresearch
Tuesday, 25 November, 2025
होमदेशमराठी अभिनेता भरत दाभोलकर ने धर्मेंद्र के साथ अपने ‘कुर्ता कनेक्शन’ को याद किया

मराठी अभिनेता भरत दाभोलकर ने धर्मेंद्र के साथ अपने ‘कुर्ता कनेक्शन’ को याद किया

Text Size:

मुंबई, 25 नवंबर (भाषा) प्रसिद्ध विज्ञापन पेशेवर और अभिनेता भरत दाभोलकर ने बॉलीवुड आइकन धर्मेंद्र के साथ अपने ‘कुर्ता कनेक्शन’ को याद किया।

मराठी रंगमंच और फिल्मों में भी काम कर चुके दाभोलकर ने धर्मेंद्र के साथ अपने जुड़ाव को याद करने करते हुए सोशल मीडिया के जरिए कहा कि वह उनसे कभी नहीं मिले।

दाभोलकर (56) ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘वर्षों पहले, प्रसिद्ध फोटोग्राफी निर्देशक सतीश भाटिया सर ने मुझे अपने मराठी टीवी धारावाहिक ‘घरो घारी’ में प्रतिभाशाली सविता प्रभुणे के साथ मुख्य भूमिका दी थी।’’

दाभोलकर ने कहा, ‘‘एक रात, उन्होंने मुझे फ़ोन किया और कहा कि कल हम एक बेडरूम सीन शूट कर रहे हैं, इसलिए अपने ‘नाइटवियर’ साथ ले जाना। मैं अपना सफ़ेद कुर्ता और लुंगी साथ ले गया, लेकिन मुझे बताया गया कि सफ़ेद कुर्ता टीवी पर नहीं चलेगा, क्योंकि इससे तस्वीर धुंधली हो जाती है।

दाभोलकर ने बताया कि ऋषिकेश मुखर्जी के साथ काम कर चुके और यूनिट के ‘कॉस्ट्यूम’ विभाग के प्रभारी भोसले दादा ने कहा कि उनकी पेटी में मुखर्जी की फिल्मों में धर्मेंद्र द्वारा पहने गए कुछ रंगीन कुर्ते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बड़े सम्मान के साथ धर्मेंद्र का कुर्ता दिया गया। वह बहुत ज़्यादा टाइट था।’’

दाभोलकर ने कहा, “जब मैंने भोंसले दादा को बताया, तो उन्होंने मुझे हैरानी के साथ देखा और मेरे निंदनीय बयान पर आश्चर्य जताते हुए कहा, ‘‘धरम जी का है, किसी को भी होना चाहिए।’’

दाभोलकर ने पोस्ट में लिखा, ‘‘धर्मेंद्र जी मैंने आपका कुर्ता पहना था, इसलिये हमारा एक-दूसरे से संबंध है।’’

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments