scorecardresearch
Tuesday, 25 November, 2025
होमदेशफिरोजाबाद न्यायालय परिसर में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

फिरोजाबाद न्यायालय परिसर में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

Text Size:

फिरोजाबाद (उप्र), 25 नवंबर (भाषा) फिरोजाबाद जिले के अदालत परिसर में मंगलवार दोपहर कथित रूप से ससुराल के लोगों से विवाद के चलते एक महिला ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का असफल प्रयास किया।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि कोतवाली उत्तर क्षेत्र के मथुरा नगर निवासी 30 वर्षीय पूनम यादव ने इसी साल 21 सितंबर को अपने पति और सास-ससुर के खिलाफ जानलेवा हमला और मारपीट करने के आरोप में अभियोग पंजीकृत कराया था।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ दिन के बाद आरोपी सास-ससुर जमानत पर जेल से छूट कर आ गये, जबकि पति अब भी जेल में है।

उन्होंने बताया कि आज वह सुनवाई की तारीख पर अदालत गई थी। इसी दौरान उसने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के पास अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल लिया और आग लगाने का प्रयास किया।

हालांकि न्यायालय में मौजूद पुलिसकर्मी ने तत्काल उसे पकड़कर ऐसा करने से रोक दिया।

प्रसाद के मुताबिक पूनम का आरोप है कि उसके सास-ससुर संपत्ति बेचने की फिराक में थे। इसी से क्षुब्ध होकर उसने आत्मदाह का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि पूनम से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।

भाषा सं. सलीम

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments