scorecardresearch
Tuesday, 25 November, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी 27 नवंबर को स्काईरूट के इनफिनिटी हैदराबाद परिसर का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी 27 नवंबर को स्काईरूट के इनफिनिटी हैदराबाद परिसर का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 नवंबर को अंतरिक्ष स्टार्टअप स्काईरूट के इनफिनिटी परिसर और उसके पहले ‘ऑर्बिटल रॉकेट, विक्रम-1 का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करेंगे, जिसमें उपग्रह को कक्षा में प्रक्षेपित करने की क्षमता है। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गयी।

बयान में कहा गया कि इस अत्याधुनिक सुविधा में लगभग दो लाख वर्ग फुट कार्यक्षेत्र होगा, जहां कई प्रक्षेपण यानों का डिजाइन, विकसित, एकीकृत और परीक्षण किया जाएगा, और इसकी क्षमता हर महीने एक कक्षीय रॉकेट बनाने की होगी।

प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये स्काईरूट की सुविधा का उद्घाटन करेंगे।

स्काईरूट भारत की प्रमुख निजी अंतरिक्ष कंपनी है, जिसकी स्थापना पवन चंदना और भरत ढाका ने की थी। दोनों उद्यमी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) के पूर्व छात्र और इसरो के पूर्व वैज्ञानिक हैं।

नवंबर 2022 में, स्काईरूट ने अपना उपकक्षीय रॉकेट विक्रम-एस प्रक्षेपित किया, और यह रॉकेट को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित करने वाली पहली भारतीय निजी कंपनी बन गई।

भाषा

प्रशांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments