scorecardresearch
Tuesday, 25 November, 2025
होमदेशअखिलेश ने इटावा में महादेव मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद राम मंदिर जाने के संकेत दिए

अखिलेश ने इटावा में महादेव मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद राम मंदिर जाने के संकेत दिए

Text Size:

लखनऊ, 25 नवंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को इशारा किया कि इटावा में केदारेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद वह अयोध्या स्थित राम मंदिर जाएंगे।

यादव ने ‘एक्स’ पर कहा, ”पूर्णता ही पूर्णता की ओर ले जाती है। ईश्वरीय प्रेरणा से इटावा में निर्माणाधीन श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर के पूर्ण होने पर अन्य मंदिरों के दर्शन का संकल्प भी पूर्ण करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, ”आस्था जीवन को सकारात्मकता और सद्भाव से भरने वाली ऊर्जा का ही नाम है। दर्शन के लिए ईश्वरीय इच्छा ही मार्ग बनाती है, वही बुलाती है। सच तो ये है कि हम सब तो ईश्वर के बनाए मार्ग पर बस चलकर जाते हैं। आस्थावान रहें, सकारात्मक रहें।”

यादव ने यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के ऊपर धर्मध्वजा फहराये जाने के दिन कही। धर्म ध्वजा फहराये जाने के साथ ही मंदिर का निर्माण औपचारिक रूप से पूरा हो गया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राम मंदिर की स्थापना के बाद से वहां नहीं पहुंचने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर अक्सर निशाना साधते रहे हैं।

भाषा सलीम संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments