scorecardresearch
Tuesday, 25 November, 2025
होमखेलतेंदुलकर के ड्राइव की तरह शायद जायसवाल को कट शॉट से परहेज करना पड़े: स्टेन

तेंदुलकर के ड्राइव की तरह शायद जायसवाल को कट शॉट से परहेज करना पड़े: स्टेन

Text Size:

गुवाहाटी, 25 नवंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने यशस्वी जायसवाल को अपने शानदार कट शॉट को कुछ समय के लिए उसी तरह से छोड़ने की सलाह दी जैसे कि सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में ड्राइव शॉट का त्याग किया था।

जायसवाल मंगलवार को दूसरे टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में एक बार फिर से कट शॉट खेलने की कोशिश में मार्को यानसेन की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर काइल वेरेन के दस्तानों में चली गयी।

स्टेन ने ‘जियोस्टार’ के कार्यक्रम ‘क्रिकेट लाइव’ में कहा, ‘‘यह उनका पसंदीदा शॉट है और इस तरह के शॉट से परहेज करना मुश्किल है। जब आप गेंद को अपने क्षेत्र में देखते हैं, तो आप उसे खेलने के लिए जाते हैं। उन्हें हालांकि इससे बचने की कोशिश करनी होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे याद है कि सचिन ने एक बार ऑस्ट्रेलिया में अपने खेल से ड्राइव शॉट हटा दिया था। जायसवाल को यह भी कहना पड़ सकता है कि ‘जब तक गेंद किसी खास क्षेत्र में न हो तो वह उसे खेले ही ना’। ऐसी गेंदों पर उन्हें अपने रक्षात्मक खेल पर भरोसा करना होगा।

भारत को जीत के लिए 549 रन के असंभव जैसे लक्ष्य का पीछा करते समय सलामी जोड़ी से मजबूत शुरुआत की उम्मीद थी लेकिन जायसवाल  उछाल लेती गेंद पर कट शॉट खेलने के लालच में विकेटकीपर काइल वेरेन को कैच दे बैठे।

स्टेन ने कहा, ‘‘ वह दायें हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से इस शॉट को खेल लेते है लेकिन मार्को यानसेन जैसे बायें हाथ के तेज गेंदबाज की गेंद उनकी उम्मीद से ज्यादा शरीर के करीब होती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस स्थिति में वह कई बार गेंद को स्टंप पर खेल बैठते है तो कई बार गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे चली जाती है।’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments