scorecardresearch
Tuesday, 25 November, 2025
होमखेलगत चैंपियन गायत्री-त्रीशा सैयद मोदी इंटरनेशल के दूसरे दौर में

गत चैंपियन गायत्री-त्रीशा सैयद मोदी इंटरनेशल के दूसरे दौर में

Text Size:

लखनऊ, 25 नवंबर (भाषा) गायत्री गोपीचंद और त्रीशा जॉली की भारत की महिला युगल जोड़ी ने मंगलवार को यहां कड़े मुकाबले में जीत के साथ 2,40,000 डॉलर इनामी सैयद मोदी इंटरनेशल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई।

गायत्री और त्रीशा की गत चैंपियन जोड़ी ने पहले दौर में चेंग सू हुइ और टेन झिंग यी की मलेशिया की जोड़ी के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए 19-21, 22-20, 21-9 से जीत दर्ज की।

कंधे की चोट के कारण गायत्री ने पांच महीने बाद पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलियाई ओपन के साथ वापसी की थी।

प्रिया कोनजेंगबाम और श्रुति मिश्रा ने पीवा इवानगेलिन और समृद्धि सिंह की हमवतन भारतीय जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 21-8, 21-11 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

पुरुष युगल में हरिहरण अमसाकरुणन और एमआर अर्जुन की जोड़ी ने पहले दौर में आयुष मखीजा और सुजेय तंबोली की जोड़ी को 21-11, 21-13 से हराया।

पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय और साई प्रतीक के ने भी स्वर्णराज बोरा और निबिर रंजन की हमवतन भारतीय जोड़ी को 21-8, 21-17 से हराकर दूसरे दौर मं प्रवेश किया।

विपलव कुवाले और विराज कुवाले ने भी पुरुष युगल में जीत के साथ आगाज किया।

पुरुष एकल में आर्य भिवपाथकी, अभिनव ठाकुर, भरत राघव और ओरिजीत चालिहा ने क्वालीफिकेशन दौर के मुकाबले जीतकर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया।

महिला एकल में अदिति राव और अलीशा नाईक ने मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।

सी लालरामसांगा और तारिणी सूरी की मिश्रित युगल जोड़ी ने इजराइल की मिशा जिल्बरमैन और हंगरी की एग्नेस कोरोसी की जोड़ी को 21-13, 21-15 से हराया जबकि भव्या छाबड़ा और विशाखा टोप्पो ने साथी भारतीय जोड़ी देववर्ट मान और निशु मलिक के खिलाफ 21-19, 21-15 से जीत दर्ज की।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments