अहमदाबाद, 25 नवंबर (भाषा) भारतीय पुरुष टीम एएफसी अंडर-17 एशियाई कप सऊदी अरब 2026 के क्वालीफायर के ग्रुप डी मुकाबले में बुधवार को यहां चीनी ताइपे के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत का खाता खोलने की होगी।
भारत ने शनिवार को फलस्तीन के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ के साथ अपने अभियान का आगाज किया। टीम इस मुकाबले में बढ़त लेने के साथ लंबे समय तक दबदबा बनाने के बावजूद तीन अंक हासिल करने में नाकाम रही।
ग्रुप डी में ईरान जीत हासिल करने वाली एकमात्र टीम है। फलस्तीन और लेबनान दो-दो अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि भारत और चीनी ताइपे का एक-एक अंक है।
केवल ग्रुप विजेता ही एएफसी अंडर-17 एशियाई कप सऊदी अरब 2026 के लिए क्वालीफाई करेंगे इसलिए बुधवार का मुकाबला दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है।
भारतीय टीम को शुरुआती मुकाबले के बाद तीन दिन का विश्राम मिला और मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडीस ने कहा कि टीम अच्छी तरह से उबर चुकी है और उसका ध्यान अगली चुनौती पर पूरी तरह केंद्रित है।
उन्होंने कहा, ‘‘ये खिलाड़ी अब भी सीख रहे हैं और मैं हमेशा उन्हें आत्मविश्वास और जिम्मेदारी के साथ खेलने के लिए कहता हूं।’’
उन्होंने दो मैचों के बीच तीन दिन के अंतराल को टीम के लिए फायदेमंद करार देते हुए कहा, ‘‘ लंबा अंतराल निश्चित रूप से मददगार होता है। इससे हमें अच्छी तरह से उबरने, छोटी-छोटी चीजों में सुधार करने का समय मिला।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ खिलाड़ी तरोताजा दिख रहे हैं और इससे हमें ज्यादा मेहनत करने का मौका मिलता है।’’
चीनी ताइपे की टीम ने भी शुरुआती मुकाबला लेबनान से गोलरहित ड्रॉ खेला था लेकिन उसे पिछले मैच में ईरान के हाथों 0-5 की करारी शिकस्त मिली थी।
टीम भारत के खिलाफ वापसी के लिए पूरा जोर लगायेगी।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
