scorecardresearch
Saturday, 3 January, 2026
होमदेशआदित्य ठाकरे ने मसौदा मतदाता सूची में अनियमितताओं का आरोप लगाया

आदित्य ठाकरे ने मसौदा मतदाता सूची में अनियमितताओं का आरोप लगाया

Text Size:

मुंबई, 24 नवंबर (भाषा) शिवसेना (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित मसौदा मतदाता सूची में अनियमितताओं का सोमवार को आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग को मसौदा अधिसूचना के बारे में सुझाव देने और आपत्तियां उठाने के लिए मौजूदा सात दिन की अवधि को बढ़ाकर 21 दिन कर देना चाहिए।

राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे से मुलाकात के बाद यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ठाकरे ने आगाह किया कि यदि मसौदा मतदाता सूची में अनियमितताओं को ठीक नहीं किया गया तो विपक्ष न केवल सड़कों पर उतरेगा बल्कि अदालत का भी रुख करेगा।

ठाकरे ने कहा कि अगर मसौदे में जानबूझकर अनियमितताएं की गई हैं, तो राज्य निर्वाचन आयुक्त पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग से मुलाकात की।

हालांकि, कांग्रेस या राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) का कोई भी प्रतिनिधि प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं था, जिससे विपक्ष में दरार के संकेत मिले।

कथित अनियमितताओं के बारे में राज्य निर्वाचन आयुक्त को लिखे गए पत्र पर भी शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के हस्ताक्षर थे।

आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड मुंबई की मसौदा सूची की तारीख 20 नवंबर से अलग है।

उन्होंने बताया कि पहले इसे सात नवंबर को प्रकाशित करने की घोषणा की गई थी, लेकिन इसे 14 नवंबर तक के लिए टाल दिया गया और फिर अंततः 20 नवंबर को अपलोड किया गया।

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments