scorecardresearch
Monday, 24 November, 2025
होमदेश‘भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत’: पीएम मोदी ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि

‘भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत’: पीएम मोदी ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि

‘शोले’ में वीरू की शानदार भूमिका के लिए मशहूर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में घर पर निधन, 90वें जन्मदिन में कुछ ही दिन बाकी थे. कुछ दिन पहले ही उन्हें मुंबई के अस्पताल से छुट्टी मिली थी.

Text Size:

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज स्टार धर्मेंद्र के निधन के बाद सोशल मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में श्रद्धांजलियों की बाढ़ आ गई. खबर ऐसे वक्त आई है जब सिर्फ एक हफ्ते पहले ही उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिली थी, जहां उन्हें सांस लेने में दिक्कत के कारण भर्ती कराया गया था. धर्मेंद्र 89 साल के थे और 8 दिसंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले थे.

हालांकि, उनके परिवार ने अभी तक कोई औपचारिक सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन प्रधानमंत्री ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

सेलिब्रिटीज में अक्षय कुमार, करण जौहर और शिखर धवन सबसे पहले थे जिन्होंने दुख जताया.

पीएम ने कहा: धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग के अंत का प्रतीक है. वे एक iconic फिल्म पर्सनैलिटी थे — एक शानदार अभिनेता, जिन्होंने हर भूमिका को गहराई और आकर्षण दिया. उन्होंने जितने भी विविध किरदार निभाए, वे लोगों के दिलों में सीधे उतर गए.

सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए, जिनमें उनके परिवार के सदस्य, हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल, पवन हंस क्रिमेटोरियम पहुंचते दिखे. शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी क्रिमेटोरियम पहुंचते नज़र आए.

फिल्ममेकर करण जौहर, जिन्होंने धर्मेंद्र के साथ 2023 की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में काम किया था, उन्होंने कहा कि उनका जाना एक युग का अंत है.

जौहर ने अपनी लंबी श्रद्धांजलि में लिखा, “यह एक ERA का अंत है…एक बड़े मेगा स्टार…मेनस्ट्रीम सिनेमा के हीरो की असली परिभाषा…बेहद हैंडसम और सबसे दिलचस्प स्क्रीन उपस्थिति…वे और हमेशा रहेंगे भारतीय सिनेमा के असली लीजेंड…सिनेमा के इतिहास के पन्नों में हमेशा दर्ज…लेकिन सबसे ज्यादा वे एक बेहतरीन इंसान थे…हमारी इंडस्ट्री में हर कोई उन्हें प्यार करता था…”,

खास बात यह है कि श्रीराम राघवन की बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा ‘इक्कीस’ धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म होगी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं और यह 25 दिसंबर को रिलीज होगी.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments