ठाणे, 23 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में नासिक-मुंबई राजमार्ग पर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
शाहपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा अटगांव के निकट हुआ।
अधिकारी ने बताया, ‘‘मयूरेश विनोद चौधरी (29), जयेश किसन शेंडे (25) और हर्षल पांडुरंग जाधव (29) हल्दी की रस्म के बाद कार से लौट रहे थे। इसी बीच चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पुल की रेलिंग से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का बायां हिस्सा टूट गया। मयूरेश और जयेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हर्षल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’
परिजनों ने बताया कि मयूरेश चौधरी की शादी दो दिसंबर को होने वाली थी।
शाहपुर पुलिस थाने के अधिकारी मुकेश धागे ने बताया कि आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाषा धीरज सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
