मदुरै, 23 नवंबर (भाषा) एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं जिसमें हिस्सा लेने के लिए गत चैंपियन जर्मनी और कनाडा रविवार को मदुरै पहुंचे, जबकि कोरियाई टीम चेन्नई उतरी।
जर्मनी ने 2023 चरण के फाइनल में फ्रांस को 2-1 से हराकर ख़िताब जीता था।
सात खिताब जीतकर जर्मनी इस प्रतियोगिता के इतिहास की सबसे सफल टीम है। गत चैंपियन ने 2024 यूरो अंडर 21 चैंपियनशिप में चौथा स्थान हासिल कर 24 टीम वाले टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की की।
प्रतियोगिता की शीर्ष रैंक वाली यह टीम बेन हैसबाख की कप्तानी में उतरेगी। पूल ए की टीम जर्मनी 28 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। फिर 29 नवंबर को वह कनाडा से भिड़ेगी और एक दिसंबर को आयरलैंड के खिलाफ पहला चरण समाप्त करेगी।
दिलचस्प यह है कि भारतीय सरजमीं पर हुए जूनियर विश्व कप में जर्मनी ने 2013 में नयी दिल्ली में स्वर्ण, 2021 में भुवनेश्वर में रजत और 2016 में लखनऊ में कांस्य पदक जीता है।
उधर कनाडाई टीम भी भारत पहुंच गई है। एक छोटे अंतराल के बाद कनाडा फिर से वैश्विक मंच पर लौटा है। 2024 जूनियर पैन अमेरिकन चैंपियनशिप में उपविजेता बनकर उसने टूर्नामेंट में जगह बनाई है।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
