काठमांडू, 23 नवंबर (भाषा) नेपाल में अगले साल पांच मार्च को होने वाले आम चुनाव के लिए नेपाली कांग्रेस समेत 12 राजनीतिक दलों ने निर्वाचन आयोग में पंजीकरण कराया, जिसके साथ ही पंजीकृत दलों की कुल संख्या बढ़कर 56 हो गई।
राजनीतिक दलों के लिए निर्वाचन आयोग में पंजीकरण कराने के लिए अंतिम तिथि 26 नवंबर है।
आयोग के प्रवक्ता नारायण प्रसाद भट्टराई ने कहा कि प्रतिनिधि सभा के चुनाव के लिए रविवार को 12 और दलों के पंजीकरण कराने के साथ ही पंजीकृत पार्टियों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है।
प्रवक्ता ने कहा कि आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद दर्जनों नए राजनीतिक दलों के उभरने के बाद आयोग में पंजीकृत दलों की संख्या 132 हो गई है।
उन्होंने कहा कि हालांकि अब तक केवल 56 दलों को ही आगामी चुनाव के लिए पंजीकृत किया गया है।
भट्टाराई ने कहा कि मार्च में होने वाले चुनाव में हिस्सा लेने की इच्छुक पार्टियों के पास पंजीकरण कराने के लिए तीन और दिन बचे हैं।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
