scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमविदेशअति-धनवानों पर प्रस्तावित करों से पहले लक्ष्मी मित्तल का ब्रिटेन छोड़ने का फैसला : रिपोर्ट

अति-धनवानों पर प्रस्तावित करों से पहले लक्ष्मी मित्तल का ब्रिटेन छोड़ने का फैसला : रिपोर्ट

Text Size:

(अदिति खन्ना)

लंदन, 23 नवंबर (भाषा) भारतीय मूल के इस्पात क्षेत्र के बड़े उद्योगपति लक्ष्मी एन मित्तल ने लेबर पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के अति-धनवानों के लिए प्रस्तावित कर परिवर्तन के डर से ब्रिटेन छोड़ने का फैसला किया है। ब्रिटेन की एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

लक्ष्मी एन मित्तल अब तक ब्रिटेन में रह रहे थे और वहां के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में नियमित रूप से शामिल थे।

‘द संडे टाइम्स’ के अनुसार, मित्तल अब दुबई जाने पर विचार कर रहे हैं।

‘आर्सेलरमित्तल स्टीलवर्क्स’ के संस्थापक लक्ष्मी मित्तल की अनुमानित संपत्ति 2025 की ‘संडे टाइम्स रिच लिस्ट’ के अनुसार 15.4 अरब पाउंड है।

‘द संडे टाइम्स’ ने 75 वर्षीय उद्योगपति के करीबी सूत्रों का हवाला देते हुए दावा किया कि चांसलर राहेल रीव्स द्वारा बुधवार को पेश किए जाने वाले बहुप्रतीक्षित बजट से पहले वह ब्रिटेन छोड़ने वाले नवीनतम अरबपति बन गए हैं।

अखबार ने दावा किया कि मित्तल के पास पहले से ही दुबई में एक हवेली है और उन्होंने अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पास के ‘नाइया द्वीप पर एक आकर्षक विकास परियोजना में जमीन के बड़े हिस्से खरीद लिए हैं।

भाषा

योगेश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments