उदयपुर, 23 नवंबर (भाषा) अमेरिका के जाने-माने उद्योगपति राजू मंटेना की बेटी नेत्रा की शादी रविवार को यहां मशहूर जगमंदिर पैलेस में संपन्न हुई।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज जैसी हस्तियों ने कई दिनों तक चले इस शादी समारोह में शिरकत की।
जानकारी के अनुसार शादी की रस्में पिछोला झील के बीच में बने जगमंदिर पैलेस में, दक्षिण भारतीय हिंदू रीति-रिवाजों के हिसाब से हुईं। नेत्रा की शादी भारतीय मूल के वामसी गडिराजू से हुई है।
ट्रंप जूनियर ने इस अवसर पर जोधपुरी सूट पहना। नेत्रा मंटेना ने पारंपरिक लाल रंग का परिधान पहना।
मेहमानों को सजी हुई लग्जरी नावों में जगमंदिर लाया गया।
शादी समारोह 21 नवंबर से ही चल रहा था। प्रीति भोज रविवार शाम को सिटी पैलेस के जनाना महल में रखा गया है जहां पॉप गायिका जेनिफर लोपेज के प्रस्तुति देने की उम्मीद है।
इस शादी समारोह के कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार रात संगीत कार्यक्रम की मेजबानी करण जौहर और सोफी चौधरी ने की। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक अभिनेता रणवीर सिंह ने भी प्रस्तुति दी।
अभिनेत्री कृति सेनन ने अपने हिट गाने ‘परम सुंदरी’ पर प्रस्तुति दी, जबकि जैकलीन फर्नांडीज ने ‘लाल छड़ी’ पर नृत्य किया।
शनिवार को अभिनेत्री दीया मिर्जा ने मेहंदी की रस्मों की अगुवाई की जबकि नोरा फतेही ने मंच पर अपनी प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया।
भाषा पृथ्वी
नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
