कोलकाता, 23 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर रविवार को राज्य के विकास के लिए अपना वादा दोहराया और ‘‘हिंसा-मुक्त, भ्रष्टाचार-मुक्त राज्य’’ बनाने की दिशा में काम करने का वादा किया।
उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर लोगों की आशंका को दूर करने के लिए निर्वाचन आयोग और राज्य सरकार के बीच बैठक की अपील की।
बांग्लादेश लौटने के लिए सीमा पर भीड़ एकत्र होने की खबरों पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए, राज्यपाल ने कहा कि आगे कोई टिप्पणी करने से पहले वह ‘‘वास्तविकता जांच’’ करने के लिए इलाकों का दौरा करेंगे।
हकीमपुर सीमा पर अभी बांग्लादेश में घुसने की कोशिश कर रहे लोगों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है, खबर है कि एसआईआर प्रक्रिया के दौरान उनके पास जरूरी दस्तावेज नहीं होने का दावा किया जा रहा है।
राज्य के लिए अपने दृष्टिकोण को दोहराते हुए, बोस ने कहा, ‘‘मैं बंगाल के लिए, खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए काम करूंगा। मैं एक हिंसा-मुक्त और भ्रष्टाचार-मुक्त बंगाल बनाना चाहता हूं।’’
एसआईआर प्रक्रिया को लेकर लोगों की चिंताओं पर, राज्यपाल ने एक समन्वित दृष्टिकोण की आवश्यकता पर बल दिया।
भाषा सुभाष धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
