scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमदेशमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ‘तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट’ के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ‘तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट’ के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए

Text Size:

हैदराबाद, 23 नवंबर (भाषा) मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने रविवार को अधिकारियों को हैदराबाद के बाहरी इलाके में फ्यूचर सिटी में आठ और नौ दिसंबर को होने वाले प्रतिष्ठित ‘तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट’ के लिए पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान कई विशिष्ट और गणमान्य व्यक्तियों के संभावित आगमन को देखते हुए इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए किए जा रहे सुरक्षा उपायों की समीक्षा की।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, रेड्डी ने इस बात पर जोर दिया कि व्यवस्थाएं इस तरह की जानी चाहिए कि दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरान किसी भी प्रतिनिधि को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

उन्होंने कहा, “दुनिया भर के प्रतिनिधि और विभिन्न देशों के राजदूत भी इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।”

रेड्डी ने कहा कि वह व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा करेंगे और पुलिस को सुरक्षा तैयारियों को सावधानीपूर्वक करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बिना पास के किसी को भी कार्यक्रम स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी बिना किसी परेशानी के अपना कर्तव्य निभाने के लिए पर्याप्त सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए।

भाषा जितेंद्र धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments