जयपुर, 23 नवंबर (भाषा) गैर सरकारी संगठन ‘भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति’ (बीएमवीएसएस) ने हाल में विदेश में लगाए तीन शिविर में 1,984 दिव्यांगजनों को ‘जयपुर फुट’ और दूसरे उपकरण उपलब्ध कराए।
संगठन ने रविवार को यहां एक बयान में कहा कि विदेश मंत्रालय के साथ भागीदारी में ये शिविर निकारागुआ, म्यांमा और त्रिनिदाद एंड टोबैगो में लगाए गए।
समिति के संस्थापक डी.आर. मेहता ने कहा कि मानागुआ (निकारागुआ) में 531 लोगों का पुनर्वास किया गया जबकि यांगून (म्यांमा) में दो शिविर में 650 लोगों को मदद दी गई।
उन्होंने बताया कि इसी तरह पोर्ट ऑफ़ स्पेन (त्रिनिदाद एंड टोबैगो) में 803 दिव्यांग लोगों को ‘जयपुर फुट’ व अन्य उपकरण लगाए गए। इनमें से अनेक लोग भारतीय मूल के थे।
समिति के अध्यक्ष सतीश मेहता ने कहा कि विदेश मंत्रालय के समर्थन से विदेश में लगने वाले शिविर को लोगों ने काफी सराहा है।
उनके अनुसार संगठन ने अब तक 46 देशों में 45,000 से ज्यादा दिव्यांग लोगों को फायदा पहुंचाया है।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
