scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमदेशसैनी ने स्थानीय कारीगरों के समर्थन का आग्रह किया, स्वयं सहायता समूहों के लिए दो पोर्टल की शुरुआत

सैनी ने स्थानीय कारीगरों के समर्थन का आग्रह किया, स्वयं सहायता समूहों के लिए दो पोर्टल की शुरुआत

Text Size:

चंडीगढ़, 23 नवंबर (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को कहा कि लोगों को स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए उत्पादों पर गर्व करना चाहिए और छोटे उद्यमियों का समर्थन करने के लिए उन्हें खरीदने को प्राथमिकता देनी चाहिए।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सैनी पंचकूला के परेड ग्राउंड में सरस आजीविका मेला-2025 के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इससे पहले, उन्होंने विभिन्न राज्यों के महिला स्वयं सहायता समूहों, कारीगरों और शिल्पकारों के स्टॉल का अवलोकन किया और उनके उत्पादों में गहरी रुचि दिखाई।

कारीगरों के कौशल की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों का उत्पादन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को मजबूत करता है और ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल को आगे बढ़ाता है।

उन्होंने महिला उद्यमियों से ऐसे उत्पाद बनाने का आग्रह किया जो गुणवत्ता और शिल्प कौशल में विदेशी उत्पादों से प्रतिस्पर्धा कर सकें।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के ‘स्वप्न डिजिटल ग्राम बाजार पोर्टल’ और ‘सांझा बाजार बिक्री पोर्टल’ की शुरुआत की।

‘स्वप्न पोर्टल’ हरियाणा में स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित और बिक्री के लिए एक एकीकृत ‘ई-कॉमर्स’ मंच के रूप में काम करेगा, जिससे वे उत्पादों को पंजीकृत कर सकेंगे, ऑर्डर प्राप्त कर सकेंगे, बिक्री की निगरानी कर सकेंगे और राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर ग्राहकों तक पहुंच सकेंगे।

‘सांझा बाजार पोर्टल’ स्वयं सहायता समूहों को लगातार बाजार तक पहुंच, स्टॉल आवंटन में पारदर्शिता, वास्तविक समय में बिक्री की निगरानी और उत्पादों के प्रदर्शन का आंकड़ा प्रदान करेगा।

यह बस अड्डे की दुकानों, गांव की दुकानों, कैंटीन, सरस मेले के स्टॉल और मॉल कियोस्क जैसी सभी संचालन गतिविधियों को एकीकृत करेगा।

भाषा खारी धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments