scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमदेशजबलपुर में किशोरी के अपहरण, मारपीट के आरोप में महिला गिरफ्तार, दो नाबालिग हिरासत में

जबलपुर में किशोरी के अपहरण, मारपीट के आरोप में महिला गिरफ्तार, दो नाबालिग हिरासत में

Text Size:

जबलपुर (मध्यप्रदेश), 23 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक किशोरी का कथित तौर पर अपहरण करने, उसके साथ मारपीट करने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में 25 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया है और दो नाबालिग लड़कियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

ग्वारीघाट थाने के प्रभारी सुभाष चंद बघेल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर शनिवार को आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनमें दो की उम्र 17 वर्ष है।

उन्होंने कहा कि हैरानी की बात यह है कि नाबालिगों में से एक इस समूह का नेतृत्व करती है और वह स्थानीय स्तर पर ‘लेडी डॉन’ के रूप में मशहूर है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि तीनों ने 15 नवंबर को उसका अपहरण कर लिया, उसे ग्वारीघाट में नर्मदा नदी के किनारे एक स्थान पर ले गए और उसके साथ मारपीट की।

शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपियों ने पीड़िता को ब्लैकमेल किया और बाद में 22 नवंबर को घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया।

बघेल ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तीनों आरोपी नशे की आदी हैं और इस घटना के पीछे यह भी एक कारण प्रतीत होता है।

उन्होंने कहा कि दोनों नाबालिगों को जिले के बाहर एक सुधार गृह भेज दिया गया है, जबकि महिला को अदालत में पेश किया गया जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

भाषा सं ब्रजेन्द्र नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments