नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) दिल्ली के मुंडका में पुलिस ने एक आवासीय क्षेत्र में संचालित एक बड़ी अवैध एलपीजी सिलेंडर ‘रिफिलिंग’ इकाई का भंडाफोड़ किया है, जिसमें पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और 500 से अधिक सिलेंडर जब्त किए गए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने स्वर्ण पार्क क्षेत्र में स्थित परिसर पर छापा मारा, जहां घरेलू सिलेंडरों में एलपीजी को अवैध रूप से वाणिज्यिक सिलेंडरों में भरा जा रहा था, ताकि सर्दियों के दौरान इन्हें ऊंची दरों पर बेचा जा सके।
उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के निवासियों के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है।
अधिकारी ने कहा कि कार्रवाई के दौरान पुलिस ने नियमों का उल्लंघन कर रखे गए 563 एलपीजी सिलेंडर जब्त किए, जिनमें बड़ी संख्या में घरेलू सिलेंडर भी शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि इसके अलावा, अवैध वाणिज्यिक ‘रिफिलिंग’ प्रक्रिया में इस्तेमाल होने वाली 15 इलेक्ट्रॉनिक गैस फिलिंग मशीन, वजन तौलने वाली दो मशीन और 372 सिलेंडर सील भी जब्त की गई हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘यह अवैध धंधा ‘साईं लॉजिस्टिक्स’ नामक गोदाम से किया जा रहा था। अवैध रूप से रिफिल किए गए सिलेंडरों को वितरित करने के लिए कथित तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले एक पिकअप वाहन और एक मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है।’’
उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पाए गए पांच श्रमिकों रामनिवास (प्रबंधक), अवनेश और मनोज कुमार (रिफिलिंग कर्मी), और अर्जुन और शारुख खान (लोडर/अनलोडर) को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि यह रैकेट पीरागढ़ी निवासी विनोद कुमार द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो फिलहाल फरार है।
इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मुख्य आरोपी का पता लगाने तथा उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।
भाषा देवेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
