scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमदेशदिल्ली चिड़ियाघर से सियार भागे, एक को वापस लाया गया; जांच शुरू

दिल्ली चिड़ियाघर से सियार भागे, एक को वापस लाया गया; जांच शुरू

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) दिल्ली चिड़ियाघर के अधिकारियों ने अपने बाड़ों से भागे सियारों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, ये सियार संभवतः अपने इलाके के पीछे जंगल में चले गए हैं।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय प्राणी उद्यान के बीट संख्या 10 में, अजीमगंज सराय के निकट, शनिवार सुबह तीन से चार सियार घने जंगल में देखे गए।

रविवार सुबह एक सियार को बाड़े में वापस लाया गया, जबकि टीम बाकी सियारों को ढूंढने और वापस लाने के प्रयासों में जुटी है।

दिल्ली चिड़ियाघर प्रशासन द्वारा जारी बयान में कहा गया कि पिंजरे लगाए गए हैं और जानवरों को सुरक्षित रूप से बाड़े में लाने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा जानवरों को बेहोशी का इंजेक्शन लगाने वाली टीम भी तैयार है।

एक अधिकारी ने बताया कि सियार बाड़े के पिछले हिस्से से बाहर निकल गए, जो चिड़ियाघर की बाहरी सीमा वाले घने जंगल से जुड़ा है। इससे पर्यटकों के लिए कोई खतरा नहीं है।

अधिकारियों का कहना है कि ऐसा संदेह है कि जानवरों ने पिंजरे के पीछे की बाड़ में मौजूद खाली जगह का फायदा उठाया। उन्हें ढूंढने और सुरक्षित लाने के लिए चिड़ियाघर की टीम को पूरे जंगल में तैनात किया गया है।

चिड़ियाघर के अधिकारियों ने रविवार को इस घटना की औपचारिक पुष्टि की। बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय प्राणी उद्यान के संयुक्त निदेशक को घटना की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।

यह पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं कि जानवर कैसे बाहर निकले।

भाषा खारी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments