scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर में ‘वाइब्रेंट विलेज’ कार्यक्रम के तहत 124 सीमावर्ती गांवों का किया जा रहा विकास

जम्मू-कश्मीर में ‘वाइब्रेंट विलेज’ कार्यक्रम के तहत 124 सीमावर्ती गांवों का किया जा रहा विकास

Text Size:

जम्मू, 23 नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर में ‘वाइब्रेंट विलेज’ कार्यक्रम के दूसरे चरण के तहत आठ जिलों के 43 सीमावर्ती ब्लॉक में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण 124 गांवों के केंद्रित विकास के लिए एक व्यापक रूपरेखा तैयार की गयी है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम-2 की प्रगति और कार्यान्वयन का आकलन करने के लिए मुख्य सचिव अटल डुल्लू की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह जानकारी साझा की गई।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश और जिला स्तर पर नोडल विभागों, अधिकारियों की नियुक्ति के साथ-साथ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा स्क्रीनिंग समितियों के गठन के साथ एक मजबूत संस्थागत ढांचा स्थापित किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के दायरे में उत्तरी कश्मीर के सीमावर्ती बारामूला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिले तथा जम्मू संभाग के सांबा, जम्मू, कठुआ, राजौरी व पुंछ जिले आते हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि रूपरेखा में चिकित्सा शिविरों का आयोजन, जागरूकता अभियान और पर्यटन पहल शामिल हैं, जिनका उद्देश्य स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना व राष्ट्रीय एकीकरण को मजबूत करना है।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments