scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमदेशअर्थजगतगडकरी ने कृषि विकास के लिए 'किसान उत्पादक कंपनियों' की वकालत की

गडकरी ने कृषि विकास के लिए ‘किसान उत्पादक कंपनियों’ की वकालत की

Text Size:

नागपुर, 23 नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को किसानों की प्रगति के लिए किसान उत्पादक कंपनियों की आवश्यकता पर जोर दिया।

किसान उत्पादक संगठन पर आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की सभी समस्याओं को जिले के कमिश्नरेट स्तर पर किसान उत्पादक कंपनी के माध्यम से हल किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, “किसानों की प्रगति और विकास के लिए हमें किसान उत्पादक कंपनियों का एक शीर्ष संगठन बनाना होगा। इन कंपनियों के माध्यम से किसान कृषि उपकरण, ट्रैक्टर, हार्वेस्टर आदि का सामूहिक उपयोग कर सकेंगे और कर्ज चुकाना भी आसान हो जाएगा।”

उन्होंने कहा कि खेती की लागत कम करना और पैदावार बढ़ाना सबसे जरूरी है।

गडकरी ने कहा, “इसी से किसान समृद्ध और खुशहाल बनेंगे।”

साथ ही उन्होंने उत्पादन बढ़ाने के लिए तकनीक और कृत्रिम मेधा (एआई) के उपयोग पर विशेष बल दिया। यह कार्यशाला एग्रो विजन द्वारा आयोजित की गई थी।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments