scorecardresearch
Friday, 21 November, 2025
होमदेशउप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को जन्मदिन पर योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने बधाई दी

उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को जन्मदिन पर योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने बधाई दी

Text Size:

लखनऊ, 21 नवंबर (भाषा) उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत कई प्रमुख नेताओं ने शुक्रवार को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जन्मदिन पर उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दीं।

मुख्‍यमंत्री योगी ने अपने आधिकारिक ‘एक्‍स’ खाते पर बधाई संदेश में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।’’

इसी पोस्ट में उन्‍होंने कहा, ”आपका स्नेहिल व्यक्तित्व, मातृवत् संवेदना और समाज सेवा के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की प्राप्ति हो।’’

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर अपने एक बधाई संदेश में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी, आपको जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ व प्रसन्न रहें।’’

उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ‘एक्‍स’ पर कहा, ‘‘गुजरात राज्य की प्रथम महिला मुख्यमंत्री का गौरव प्राप्त करने वालीं, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।’’

आनंदीबेन पटेल जुलाई 2019 से उप्र की राज्यपाल हैं। इसके पहले वह मध्य प्रदेश की राज्यपाल रहीं। वह गुजरात की प्रथम महिला मुख्यमंत्री रहीं और उससे पहले वह गुजरात सरकार में मंत्री भी रहीं। उनका जन्म 21 नवंबर, 1941 को गुजरात प्रांत में हुआ।

भाषा आनन्द

वैभव संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments