(फोटो के साथ)
पणजी, 20 नवंबर (भाषा) भारत की समृद्ध संस्कृति को दर्शाते हुए बृहस्पतिवार को यहां औपचारिक उद्घाटन समारोह के बजाय एक रंगारंग परेड के साथ 56वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) की शुरुआत हुई।
महोत्सव की शुरुआत पुराने जीएमसी भवन से निकली फ्लोट परेड के साथ हुई। परेड का मुख्य आकर्षण ‘भारत एक सुर’ था, जिसमें देशभर के कई लोक कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए। महोत्सव 28 नवंबर तक चलेगा।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि इफ्फी वह मंच है जहां भारतीय निर्माता, रचनाकार और कथाकार वैश्विक अनुभवों से रूबरू होते हैं और गोवा को इस आयोजन की मेजबानी करने पर गर्व है।
उन्होंने कहा, ‘हम गोवा को भारत की कलात्मक राजधानी बनाना चाहते हैं, फिल्म संबंधी ढांचे को मजबूत करना, विश्व सिनेमा को गोवा लाना और गोवा को अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माण का गंतव्य बनाना चाहते हैं।’
परेड के बाद 12 विभिन्न राज्यों की 12 झांकियां प्रदर्शित की गईं, जिनमें गोवा सबसे आगे रहा।
एक मिनी ट्रक पर ‘शोले’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी मशहूर फिल्मों के पोस्टर प्रदर्शित किए गए । इसके अलावा राम चरण की आगामी फिल्म ‘पेड्डी’ और नंदमुरी बालकृष्ण की ‘अखंड 2’ के पोस्टर भी प्रदर्शित किए गए।
छोटा भीम, चुटकी और मोटू-पतलू जैसे प्रिय पात्र भी परेड का हिस्सा थे।
गोवा में ‘मुंबई से आया मेरा दोस्त’, ‘गोडाचो पांव’ जैसे गाने गूंज रहे थे।
इस दौरान अभिनेता अनुपम खेर, नंदमुरी बालकृष्ण, मनोज जोशी और फिल्म निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा, शेखर कपूर, दिल राजू उपस्थित थे।
परेड से पहले, महोत्सव के उद्घाटन समारोह में प्रसिद्ध तेलुगु अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण को सिनेमा में 50 वर्ष पूरे करने पर सम्मानित किया गया।
अभिनेता ने कहा कि वह इफ्फी समारोह का हिस्सा बनकर रोमांचित महसूस कर रहे हैं।
गोवा के मुख्यमंत्री सावंत और राज्यपाल अशोक गजपति राजू से सम्मान प्राप्त करने के बाद बालकृष्ण ने कहा, ‘मुझे यहां जन्म लेकर खुशी है। अपनी मां के निधन के बाद मैंने हैदराबाद में अंतरराष्ट्रीय स्तर का कैंसर अस्पताल शुरू किया। मैं अपनी पत्नी और परिवार के सहयोग के लिए उनका आभारी हूं।’
बालकृष्ण ने 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और उन्हें ‘समरसिम्हा रेड्डी’, ‘सिम्हा’ और ‘आदित्य 369’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
इस महोत्सव में 81 देशों की 240 से अधिक फिल्म प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें 13 वैश्विक प्रीमियर, पांच अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर और 44 एशियाई प्रीमियर शामिल हैं।
भाषा
राखी जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
