scorecardresearch
Thursday, 20 November, 2025
होमखेलईस्ट बंगाल ने प्रधानमंत्री का दरवाजा खटखटाया, भारतीय फुटबॉल के पुनरोद्धार में मदद मांगी

ईस्ट बंगाल ने प्रधानमंत्री का दरवाजा खटखटाया, भारतीय फुटबॉल के पुनरोद्धार में मदद मांगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) भारतीय फुटबॉल में ‘कई वर्षों से आ रही गिरावट’ से परेशान देश के सबसे पुराने क्लबों में से एक ईस्ट बंगाल ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘अभूतपूर्व संकट’ को दूर करने के लिए तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की। यह संकट इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के भविष्य को लेकर अनिश्चितता और खेल में निवेश में भारी गिरावट से सामने आया है।

पत्र में 106 साल पुराने क्लब ने बताया कि राष्ट्रीय टीम अपने शानदार अतीत के बावजूद नवीनतम फीफा रैंकिंग में 142वें स्थान पर खिसक गई है। भारतीय टीम ने 1951 और 1962 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक और 1970 में कांस्य पदक जीता था।

दिलचस्प बात यह है कि कोलकाता का यह क्लब उन 12 आईएसएल टीम में से भी एक है जिन्होंने आईएसएल सत्र के आयोजन में अनिश्चितता से पैदा हुई समस्या के समाधान के लिए उच्चतम न्यायालय में दखल देने के लिए एक संयुक्त आवेदन दिया है।

क्लब ने चिंता जताई कि देश की शीर्ष लीग आईएसएल इस सत्र में अब तक शुरू नहीं हुई है जिससे खिलाड़ियों, क्लबों, अधिकारियों और समर्थकों में तनाव है।

ईस्ट बंगाल क्लब के अध्याक्ष मुरारी लाल लोहिया के हस्ताक्षर वाले पत्र में कहा गया है, ‘‘इस पर कोई स्पष्टता नहीं है कि यह कब शुरू होगी या शुरू होगी भी या नहीं। इस अनिश्चितता ने बड़े पैमाने पर चिंता पैदा की है और खेल की अखंडता और भविष्य के लिए खतरा है।’’

क्लब ने कहा कि पिछले चार-पांच वर्षों में संचालन में गिरावट ने खेल के पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान पहुंचाया है।

पत्र में प्रधानमंत्री से अपील की गई कि वह आईएसएल को तुरंत शुरू करने और कारपोरेट निवेश और प्रायोजन को फिर से शुरू करने में मदद करें जिसमें तेजी से गिरावट आई थी और यह मौजूदा गतिरोध का एक बड़ा कारण है।

क्लब ने कहा, ‘‘कारपोरेट का भरोसा वापस लाने और लीग के सुचारू कामकाज को पक्का करने के लिए आपके मार्गदर्शन की तुरंत जरूरत है।’’

भाषा

सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments