नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को शेयर बिक्री के दूसरे दिन 6.88 गुना अभिदान मिला।
एनएसई पर मौजूद विवरण के अनुसार, 500 करोड़ रुपये के आईपीओ में 3,07,01,754 शेयरों के मुकाबले 21,13,67,250 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 18.19 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 5.92 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को नौ प्रतिशत अभिदान मिला।
एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज, जो ‘लर्निंग’ और बाजार आकलन पर ध्यान केन्द्रित करने वाले एक खंड एसएएएस (सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस) कंपनी है, ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 150 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
यह आईपीओ शुक्रवार को बंद होगा। इसका मूल्य दायरा 114-120 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जिससे कंपनी की ऊपरी कीमत लगभग 1,380 करोड़ रुपये हो जाएगी।
आईपीओ में 180 करोड़ रुपये तक का नया निर्गम और 320 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश शामिल है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
