पटना, 20 नवंबर (भाषा) बिहार के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की नवनिर्मित सरकार ने अगले पांच वर्षों में राज्य को विकसित बिहार बनाने की “चुनौती स्वीकार कर ली है” और “कानून का राज” सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
जायसवाल ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद ‘पीटीआई-वीडियो’ सेवा से कहा, “आज (बृहस्पतिवार को) हमने विकसित बिहार के सपने को पूरा करने की चुनौती स्वीकार की है। आने वाले दिनों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना, महिलाओं को सम्मान व स्वरोजगार के अवसर देना और कानून का राज कायम रखना हमारी प्राथमिकताएं होंगी।”
उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्ष में सरकार बिहार को एक वास्तविक रूप से विकसित राज्य बनाने की दिशा में आगे ले जाएगी।
यह शपथ ग्रहण समारोह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रिकॉर्ड 10वें कार्यकाल की शुरुआत का प्रतीक रहा। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उपस्थित रहे।
शपथ लेने वालों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी और उपनेता विजय कुमार सिन्हा भी शामिल थे, जो पिछली सरकार में उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं।
नए शामिल मंत्रियों में कम से कम तीन राज्य विधान परिषद के सदस्य हैं, जिनमें जायसवाल, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यमंत्री के करीबी अशोक चौधरी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन।
जायसवाल ने दोहराया कि गठबंधन सरकार प्रभावी शासन के माध्यम से जनता का विश्वास बहाल करने पर केंद्रित रहेगी।
उन्होंने कहा, “हमने इस चुनौती को पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ स्वीकार किया है।”
भाषा कैलाश जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
