scorecardresearch
Thursday, 20 November, 2025
होमदेशअर्थजगतपूर्व राजनयिक जावेद अशरफ आईटीपीओ के चेयरमैन नियुक्त

पूर्व राजनयिक जावेद अशरफ आईटीपीओ के चेयरमैन नियुक्त

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) पूर्व राजनयिक जावेद अशरफ को भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश में यह जानकारी दी।

अशरफ 1991 बैच के (सेवानिवृत्त) भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं।

मंत्रालय की ओर से 19 नवंबर को जारी आदेश में कहा गया कि उन्हें पदभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक संविदा आधार पर चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

अशरफ ने अपने राजनयिक करियर में सिंगापुर, फ्रांस सहित कई देशों में भारत के राजदूत के तौर पर काम किया है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments