scorecardresearch
Saturday, 24 January, 2026
होमदेशअर्थजगतआइनॉक्स विंड ने केपी एनर्जी के साथ मिलकर 2.5 गीगावाट की पवन-सौर परियोजना विकसित करने के लिए किया समझौता

आइनॉक्स विंड ने केपी एनर्जी के साथ मिलकर 2.5 गीगावाट की पवन-सौर परियोजना विकसित करने के लिए किया समझौता

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) आइनॉक्स विंड ने देश भर के कई राज्यों में 2.5 गीगावाट की पवन-सौर हाइब्रिड परियोजनाओं को संयुक्त रूप से विकसित करने के लिए केपी एनर्जी के साथ एक समझौता करने की बुधवार को जानकारी दी।

कंपनी ने बयान में कहा कि समझौता ज्ञापनों के तहत भारत के विभिन्न राज्यों में 2.5 गीगावाट पवन और 2.5 गीगावाट सौर ऊर्जा परियोजनाओं को संयुक्त रूप से विकसित करने के उद्देश्य से रणनीतिक साझेदारी की गई है।

आईनॉक्सजीएफएल समूह के समूह सीईओ (नवीकरणीय ऊर्जा) कैलाश ताराचंदानी ने कहा, ‘‘ आईनॉक्स विंड की विनिर्माण उत्कृष्टता, इंजीनियरिंग व उत्पाद विश्वसनीयता तथा केपीई के व्यापक विकास अनुभव के बीच तालमेल दोनों कंपनियों को अधिक आत्मविश्वास एवं परिचालन शक्ति के साथ बड़े पैमाने पर नवीकरणीय अवसरों का लाभ उठाने में सक्षम बनाता है।’’

आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड, आईनॉक्सजीएफएल समूह और केपी समूह की नवीकरणीय परियोजनाओं के लिए परिचालन एवं रखरखाव सेवाएं प्रदान करेगी।

भारत की अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा परिचालन एवं रखरखाव (ओएंडएम) सेवा प्रदाता आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड ने बुधवार को घोषणा की कि कंपनी की मूल कंपनी आईनॉक्स विंड लिमिटेड और समूह की कंपनी आईनॉक्स सोलर लिमिटेड ने केपी समूह की कंपनियों क्रमशः केपी एनर्जी लिमिटेड व केपीआई ग्रीन लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड भारत में प्रमुख नवीकरणीय ऊर्जा परिचालन एवं रखरखाव (ओएंडएम) सेवा प्रदाताओं में से एक है। इसके पास निवेश सहित 12.5 गीगावाट की नवीकरणीय परिसंपत्तियां प्रबंधन के अधीन हैं।

कंपनी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए दीर्घकालिक संचालन एवं रखरखाव सेवाएं प्रदान करने के व्यवसाय में लगी हुई है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments