कोटद्वार, 17 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के पौड़ी जिले के बीरोंखाल क्षेत्र में सोमवार सुबह भालू के हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
वन अधिकारियों ने बताया कि घटना जिवई गांव में सुबह करीब नौ बजे हुई, जब लक्ष्मी देवी (42) गांव से लगभग 200 मीटर दूर अपनी सास और देवरानी के साथ घास काट रही थीं।
अधिकारियों के अनुसार, भालू ने अचानक हमला कर लक्ष्मी देवी के सिर और चेहरे को बुरी तरह नोंच दिया। उन्होंने बताया कि हमले में महिला अपनी एक आंख भी गंवा बैठी।
उन्होंने बताया कि हमले के बाद घबराई साथी महिलाओं ने शोर मचाया, जिसे सुनकर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक भालू जंगल की ओर भाग गया।
घायल महिला को तत्काल बीरोंखाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले गए।
गढ़वाल वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी अभिमन्यु सिंह ने बताया कि पीड़िता को 50 हजार रुपये की अग्रिम क्षतिपूर्ति राशि प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि भालू को पकड़ने के लिए क्षेत्र में टीम तैनात कर दी गई है।
ग्रामीण देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि करीब चार महीने पहले बिरगण गांव में भी भालू ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया था और तब से वह कई मवेशियों का शिकार भी कर चुका है, जिससे गांव में दहशत का माहौल है।
इस बारे में पूछे जाने पर डीएफओ सिंह ने कहा कि सर्दियों में भालू शीतनिद्रा (हाइबरनेशन) में चला जाता है, इसलिए इस समय वह अधिक भोजन कर ऊर्जा संग्रहित करने की कोशिश करता है।
भाषा सं दीप्ति खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
