scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशअर्थजगतमास्टर कैपिटल सर्विसेज को म्यूचुअल फंड कारोबार में उतरने के लिए सेबी से सैद्धांतिक मंजूरी मिली

मास्टर कैपिटल सर्विसेज को म्यूचुअल फंड कारोबार में उतरने के लिए सेबी से सैद्धांतिक मंजूरी मिली

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) मास्टर कैपिटल सर्विसेज को म्यूचुअल फंड कारोबार में उतरने के लिए बाजार नियामक सेबी से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इस अनुमोदन से कंपनी को एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) स्थापित करने और म्यूचुअल फंड योजनाएं शुरू करने के लिए आवश्यक अतिरिक्त विनियामक कदम उठाने की अनुमति मिल गई है, बशर्ते कि वह भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की अंतिम पंजीकरण आवश्यकताओं को पूरा करे।

मास्टर ट्रस्ट की अनुषंगी कंपनी मास्टर कैपिटल सर्विसेज ने बयान में कहा, ‘‘प्रस्तावित म्यूचुअल फंड व्यवसाय विभिन्न प्रकार की इक्विटी, हाइब्रिड और मल्टी-एसेट योजनाएं तैयार करेगा, जो विभिन्न प्रकार के निवेशकों के लिए होंगी।’’

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments