scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशखरगे ने सऊदी अरब में बस हादसे में भारतीय नागरिकों की मौत पर दुख जताया

खरगे ने सऊदी अरब में बस हादसे में भारतीय नागरिकों की मौत पर दुख जताया

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सऊदी अरब में एक बस दुर्घटना में 45 भारतीय नागिरकों की मौत पर सोमवार को दुख जताया और केंद्र सरकार से आग्रह किया कि राहत एवं सहायता प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।

खरगे ने यह भी कहा कि उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को भी पीड़ित परिवारों की मदद लिए कहा है।

बस में लगभग 40 भारतीय सवार थे जिनमें से अधिकतर तेलंगाना के रहने वाले थे। बस कथित तौर पर देर रात लगभग डेढ़ बजे (भारतीय समयानुसार) एक तेल टैंकर से टकरा गई थी। ये लोग ‘उमरा’ के लिए सऊदी अरब गए थे।

उमरा सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का में की जाने वाली एक इस्लामी तीर्थयात्रा है, जो हज की अवधि छोड़कर साल के किसी भी समय की जा सकती है। उमरा में हज के मुकाबले कम धार्मिक अनुष्ठान होते हैं।

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सऊदी अरब के मदीना के निकट हुई उस हृदय विदारक दुर्घटना से बहुत दुःखी हूं, जिसमें कई भारतीय नागरिक मारे गए। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’

उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में केंद्र सरकार को विदेश मंत्रालय के माध्यम से सहायता और राहत प्रदान करने के लिए राज्य के अधिकारियों और भारत में पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर काम करना चाहिए।

खरगे ने कहा, ‘‘मैंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री को पीड़ितों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है और वह स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं।’’

भाषा हक हक मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments