नोएडा, 17 नवंबर (भाषा) नोएडा के सेक्टर 39 पुलिस थाने की सीमाक्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 42 की ग्रीन बेल्ट में सोमवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान हरीश पुत्र रामू चौहान (25) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले के ग्राम कटिया थाना अलीगढ़वा का निवासी था। वह नोएडा में सदरपुर कॉलनी गली नंबर-3 स्थित कुलदीप के मकान में किराए से रहता था और खाने-पीने की सामग्री की दुकान चलाता था।
पुलिस थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह थाना पुलिस को सेक्टर 42 के ग्रीन बेल्ट में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका होने की सूचना मिली थी।
अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने यह भी बताया कि उसके और उसकी पत्नी के बीच कुछ दिनों से किसी बात को लेकर विवाद जारी था और बीते तीन से उनकी बातचीत बंद थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के दोस्त ने पुलिस को बताया कि वह रविवार की रात करीब आठ बजे खाना खाकर घर से निकाला था, उसके बाद उसकी कोई खबर नहीं मिली।
उन्होंने बताया कि पुलिस को जांच में पता चला कि रामू की पहले एक पेड़ पर फंदे से लटकने की कोशिश नाकाम रही थी। जांच में उसकी चप्पल उस पेड़ पर फंसी हुई मिली। बाद में उसने दूसरे पेड़ पर फंदा लगाया।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।
भाषा सं मनीषा सुमित
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
