scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमदेशअर्थजगतगोदरेज प्रॉपर्टीज दूसरी छमाही में 22,000 करोड़ रुपये की संपत्तियां बिक्री के लिए पेश करेगी

गोदरेज प्रॉपर्टीज दूसरी छमाही में 22,000 करोड़ रुपये की संपत्तियां बिक्री के लिए पेश करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज मजबूत उपभोक्ता मांग का लाभ उठाने के लिए चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में करीब 22,000 करोड़ रुपये मूल्य की आवासीय इकाइयां बिक्री के लिए पेश करेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

‘पीटीआई-भाषा’ के साथ एक साक्षात्कार में गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी अध्यक्ष पिरोजशा गोदरेज ने कहा कि कंपनी ने अनुमान लगाया है कि वह वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान 40,000 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां पेश करेगी और लगभग 32,500 करोड़ रुपये मूल्य की इकाइयां बेचेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस वित्त वर्ष के पहले छह महीनों के दौरान 18,600 करोड़ रुपये की संपत्तियां पेश की हैं। हमारी बिक्री बुकिंग लगभग 15,600 करोड़ रुपये की रही। मूलतः हमने पेशकश मार्गदर्शन का 47 प्रतिशत और बुकिंग मूल्य लक्ष्य का 48 प्रतिशत हासिल किया। और आमतौर पर दोनों ही दूसरी छमाही पर केंद्रित होते हैं। इसलिए, मैं कहूंगा कि हम इन दोनों संख्याओं को पूरा करने या उससे आगे निकलने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं।’’

पिरोजशा ने कहा कि मुंबई के वर्ली में उनकी आवासीय परियोजना का शुभारंभ हो रहा है और मार्च के अंत तक बांद्रा में भी एक नई परियोजना शुरू होने की उम्मीद है।

वर्तमान आवासीय बाजार परिदृश्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि समग्र बाजार अच्छी स्थिति में है। मांग का माहौल अभी भी काफी आकर्षक बना हुआ है।’’

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments