scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशवीरांगना ऊदा देवी पासी की प्रतिमा का राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ ने अनावरण किया

वीरांगना ऊदा देवी पासी की प्रतिमा का राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ ने अनावरण किया

Text Size:

लखनऊ, 16 नवंबर (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राज्य की राजधानी लखनऊ में वीरांगना ऊदा देवी पासी की प्रतिमा का अनावरण किया।

दोनों नेताओं ने यहां सेक्टर-19 वृंदावन कॉलोनी, पासी चौराहे पर एक समारोह में ऊदा देवी की प्रतिमा का अनावरण किया। शौर्य, त्याग व बलिदान की प्रतिमूर्ति वीरांगना ऊदा देवी पासी का रविवार को बलिदान दिवस है।

वीरांगना ऊदा देवी पासी ने 1857 के प्रथम भारतीय स्वाधीनता संग्राम में अपने अदम्य साहस व पराक्रम से 36 अंग्रेज सैनिकों को मारने के बाद वीरगति प्राप्त की थी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

भाषा आनन्द प्रशांत अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments