कोलकाता, 16 नवंबर (भाषा) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन का स्कोर इस प्रकार रहा।
दक्षिण अफ्रीका पहली पारी: 159 रन
भारत पहली पारी: 189 रन
दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी:
रियान रिकेलटन पगबाधा कुलदीप 11
एडेन मारक्रम का जुरेल बो जडेजा 04
वियान मुल्डर का पंत बो जडेजा 11
तेम्बा बावुमा नाबाद 55
टोनी डि जोर्जी का जुरेल बो जडेजा 02
ट्रिस्टन स्टब्स बो जडेजा 05
काइल वेरेने बो अक्षर 09
मार्को यानसन का राहुल बो कुलदीप 13
कोर्बिन बॉश बो बुमराह 25
साइमन हार्मर बो सिराज 07
केशव महाराज पगबाधा बो सिराज 00
अतिरिक्त: 11
कुल योग: 54 ओवर में 153 रन
विकेट पतन: 1-18, 2-25, 3-38 , 4-40, 5-60, 6-75, 7-91, 8-135, 9-153, 10-153
गेंदबाजी: जसप्रीत बुमराह 10-2-24-1, अक्षर पटेल 14-0-36-1, कुलदीप यादव 8-1-30-2, रवींद्र जड़ेजा 20-3-50-4, मोहम्मद सिराज 2-0-2-2
जारी भाषा
पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
