scorecardresearch
Saturday, 15 November, 2025
होमदेशकेरल ट्रैवल मार्ट सोसाइटी ने पर्यटकों को ऑनलाइन होटल बुकिंग धोखाधड़ी के प्रति आगाह किया

केरल ट्रैवल मार्ट सोसाइटी ने पर्यटकों को ऑनलाइन होटल बुकिंग धोखाधड़ी के प्रति आगाह किया

Text Size:

कोच्चि, 15 नवंबर (भाषा) देश की प्रमुख पर्यटन एवं आतिथ्य उद्योग संस्था केरल ट्रैवल मार्ट (केटीएम) सोसाइटी ने खासकर कोच्चि और कुमाराकोम में कुछ प्रमुख ट्रैवल एजेंसी वेबसाइट से जुड़े मामलों का हवाला देते हुए राज्य में यात्रा करने वालों को शनिवार को आगाह किया कि वे ऑनलाइन धोखेबाजों से सतर्क रहें।

केटीएम के अध्यक्ष जोस प्रदीप ने पर्यटन सीजन की शुरुआत के मद्देनजर एक बयान में, छुट्टियां मनाने आए विदेशी और घरेलू पर्यटकों से अपील की कि वे “अत्यधिक सतर्क” रहें क्योंकि पर्यटन सीजन की शुरुआत हो चुकी है।

प्रदीप के अनुसार, धोखेबाज पहले से ही कमरा बुक कर चुके मेहमानों को अपना निशाना बना रहे हैं, और खासकर कोच्चि और कुमाराकोम जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर फोन या लिखित संदेश के माध्यम से उन्हें गुमराह करने या वसूली करने की कोशिश कर रहे हैं।

केटीएम सोसाइटी ने एक बयान में कहा कि धोखेबाज मेहमानों को अग्रिम भुगतान करने के लिए मजबूर करने की कोशिश करते हैं और जो लोग इनकार करते हैं, उन्हें बुकिंग रद्द करने की धमकी दी जाती है या उच्च श्रेणी के कमरे के लिए तुरंत भुगतान करने के लिए दबाव डाला जाता है।

बयान में यह भी कहा गया है कि साल 2000 में स्थापित केटीएम राज्य के पर्यटन क्षेत्र में प्रमुख हितधारकों की सबसे बड़ा संस्था है।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments