ठाणे, 15 नवंबर (भाषा) नवी मुंबई के 29 वर्षीय एक व्यवसायी को क्रिप्टोकरेंसी बेचने का झांसा देकर चार व्यक्तियों ने कथित तौर पर 3.5 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार को तुर्भे एमआईडीसी में हुई, जहां चार आरोपियों में से दो आरोपियों विशाल और कबीर ने शिकायतकर्ता को क्रिप्टो टोकन लेने के लिए बुलाया था।
उन्होंने बताया, ‘‘जब शिकायतकर्ता मौके पर पहुंचा तो पुलिस की वर्दी पहने दो अज्ञात व्यक्ति एक कार में आए। उन लोगों ने शिकायतकर्ता के पास मौजूद पैकेट (जिसमें 3.5 लाख रुपये थे) की जबरन जांच की और उसे छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी तुरंत मौके से फरार हो गए।’
अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी), धारा 204 (लोक सेवक का प्रतिरूपण) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और इस मामले में जांच की जा रही है।
भाषा प्रचेता अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
