नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) वैश्विक बाजारों की कमजोर मांग और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा निकट भविष्य में प्रमुख ब्याज दर में कटौती की उम्मीद घटने से अतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को घरेलू वायदा कारोबार में सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखी गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव 345 रुपये यानी 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,26,406 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
इसी तरह, फरवरी 2026 अनुबंध 434 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,27,973 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।
पांच दिनों की तेजी के बाद चांदी वायदा में गिरावट आई और दिसंबर अनुबंध 1,190 रुपये यानी 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,61,280 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।
मार्च 2026 का अनुबंध भी 1,164 रुपये यानी 0.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,64,200 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में, दिसंबर डिलीवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 4,195 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर कारोबार कर रहा था।
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक जिगर त्रिवेदी ने कहा, ‘‘शुक्रवार को सोने की कीमतें 4,190 डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुंच गईं, जो एक महीने के अपने सर्वश्रेष्ठ सप्ताह की ओर बढ़ रहा है। इसकी वजह डॉलर में नरमी और अमेरिकी सरकार के विभिन्न विभागों में कामकाज फिर से शुरू होने के बाद सरकारी आंकड़ों के लंबित रहने को लेकर अनिश्चितता है।’’
इस बीच, डॉलर सूचकांक, जो छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाता है, 0.06 प्रतिशत बढ़कर 99.21 पर रहा।
विदेशी व्यापार में दिसंबर डिलीवरी के लिए कॉमेक्स चांदी वायदा 0.94 प्रतिशत झाटकर 52.67 डॉलर प्रति औंस रहा। भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
