scorecardresearch
Friday, 14 November, 2025
होमविदेशदुबई में एक इमारत से गिरने के कारण केरल के किशोर की मौत

दुबई में एक इमारत से गिरने के कारण केरल के किशोर की मौत

Text Size:

दुबई, 14 नवंबर (भाषा) दुबई घूमने आए केरल के एक किशोर की एक इमारत की छत से गिरने के कारण मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।

‘गल्फ न्यूज’ की खबर के अनुसार, केरल के कोझिकोड जिले का 19 वर्षीय मोहम्मद मिशाल अपने रिश्ते के भाइयों से मिलने दुबई आया था और लगभग 15 दिन से दुबई में था।

ऐसा बताया जा रहा है कि मिशाल सात नवंबर को विमानों की तस्वीरें लेने के लिए एक बहुमंजिला इमारत की छत पर गया था, तभी यह घटना हुई।

मिशाल के एक पारिवारिक मित्र हनीफा के. के. ने ‘गल्फ न्यूज’ से कहा, ‘‘वह यहां अपने चचेरे भाइयों के साथ रह रहा था तथा उसके माता-पिता कोझिकोड में थे। वह लगभग 15 दिन से दुबई में था।’’

‘खलीज टाइम्स’ ने एक सामाजिक कार्यकर्ता एम. के. के हवाले से बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद मिशाल को राशिद अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

एम. के. ने कहा, ‘‘उसे कई अंदरूनी चोटें आई थीं।’’ उन्होंने बताया कि अस्पताल ले जाए जाने तक मिशाल जीवित था लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।

खबर के अनुसार, मिशाल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके परिवार में उसके माता-पिता और दो बहनें हैं।

‘गल्फ न्यूज’ की खबर के अनुसार, मिशाल फोटोग्राफी का शौकीन था और कोझिकोड के एक कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रहा था।

हनीफा ने कहा, ‘‘यह एक दुखद क्षति है। हम कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं और जल्द ही उसका शव स्वदेश ले जाने की अपेक्षा कर रहे हैं।’’

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments