नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा)केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत मालदीव के अधिकारियों की क्षमता निर्माण में सहायता करने तथा लोक नीति, शासन और नीली अर्थव्यवस्था जैसे विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान और विशेषज्ञता साझा करने को तैयार है।
केंद्रीय मंत्री ने स्थानीय सरकार एवं लोक निर्माण मंत्रालय के राज्य मंत्री अहमद सलीम के नेतृत्व में मालदीव के 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां बातचीत करते हुए यह पेशकश की।
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मालदीव के प्रतिनिधिमंडल में वहां की सरकार के 11 उप मंत्री और 18 वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करते हुए सिंह ने दोनों देशों के बीच साझा विरासत और ऐतिहासिक संबंधों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि भारत मालदीव के अधिकारियों के क्षमता निर्माण में सहायता करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान और विशेषज्ञता साझा करने को तैयार है।
सिंह ने कहा कि इन क्षेत्रों में लोक नीति, शासन, नीली अर्थव्यवस्था, समुद्री संसाधन प्रबंधन, महासागर आधारित प्रौद्योगिकियां, मत्स्य पालन, स्टार्टअप नीतियां और बुनियादी ढांचा विकास शामिल हैं।
उन्होंने भारत के दौरे पर आए अधिकारियों से आह्वान किया कि वे बुनियादी ढांचे के विकास के लिए प्रधानमंत्री गति शक्ति मिशन और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर जैसी महिला सशक्तिकरण योजनाओं का अवलोकन करें और उनसे सीखें।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
