रोहतास, 13 नवंबर (भाषा) बिहार के रोहतास जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय जनता दल(राजद) द्वारा लगाए गए इस आरोप को खारिज कर दिया कि ईवीएम से भरा एक ट्रक बिना पूर्व सूचना के मतगणना केंद्र में प्रवेश कर गया था।
जिलाधिकारी उदिता सिंह ने कहा कि मतगणना केंद्र में दाखिल हुआ ट्रक में ईवीएम से नहीं, बल्कि खाली स्टील के बक्सों से भरा हुआ था।
राजद ने इससे पहले मतगणना केंद्र का एक वीडियो एक्स पर पोस्ट कर सवाल किया था, “सासाराम (रोहतास) स्थित मतगणना केंद्र में बिना सूचना ईवीएम से भरे कथित ट्रक को क्यों आने दिया गया? ट्रक चालक को लोगों के सामने क्यों नहीं लाया गया? और दोपहर 2 बजे के बाद सीसीटीवी फुटेज क्यों उपलब्ध नहीं था?”
उदिता सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “यह ट्रक बुधवार शाम 7.59 बजे पुलिस जांच और लॉगबुक में दर्ज प्रविष्टि के बाद बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र में दाखिल हुआ था।”
उन्होंने बताया कि कथित अनियमितताओं की सूचना के बाद जिला प्रशासन की एक टीम मौके पर पहुंची और विस्तृत जांच की।
उन्होंने दावा किया कि“राजनीतिक दलों द्वारा तैनात लोगों और बड़ी संख्या में मौजूद समर्थकों की उपस्थिति में हर एक बॉक्स खोला गया और जांच की गई।”
डीएम ने बताया कि ट्रक स्ट्रांग रूम से लगभग 500 मीटर दूर खड़ा किया गया था।
उन्होंने आरोपों को “गलत” करार देते हुए अपील की कि मतगणना से पहले की संवेदनशील स्थिति में कोई भ्रामक अफवाह न फैलाएं।
हालांकि डीएम ने यह स्पष्ट नहीं किया कि खाली स्टील के बक्सों से भरा ट्रक मतगणना परिसर में प्रवेश की अनुमति क्यों दी गई थी।
जिला प्रशासन की ओर से राजद की ‘एक्स’ पोस्ट पर दिए गए जवाब को बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी ने भी रिपोस्ट किया।
डीएम ने सीसीटीवी बंद होने के दावों को भी खारिज किया। उन्होंने कहा कि सभी कैमरे ठीक से काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया, “एक ‘व्यूइंग सिस्टम’ की व्यवस्था है, जहां उम्मीदवारों द्वारा तैनात व्यक्ति जाकर सीसीटीवी फुटेज देख सकते हैं। स्ट्रांग रूम के प्रवेश और निकास बिंदुओं के साथ-साथ पूरे परिसर में कैमरे लगाए गए हैं।”
भाषा कैलाश नोमान हक
हक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
