scorecardresearch
Wednesday, 12 November, 2025
होमदेशअर्थजगतसीतारमण बृहस्पतिवार से तीन दिन के नगालैंड दौरे पर

सीतारमण बृहस्पतिवार से तीन दिन के नगालैंड दौरे पर

Text Size:

कोहिमा, 12 नवंबर (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बृहस्पतिवार को तीन दिन की यात्रा पर नगालैंड पहुंचेंगी।

इस दौरान वह कई आधिकारिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी और पूर्वोत्तर राज्य में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगी।

एक बयान में कहा गया है कि सीतारमण दीमापुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगी और राज्य के आकांक्षी जिलों में से एक किफिरे के लिए रवाना होंगी जहां वह विकास परियोजनाओं और कल्याणकारी पहल की समीक्षा करेंगी।

वह किफिरे जिला अस्पताल का दौरा करेंगी, आदिवासी नेताओं और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ‘लखपति दीदीयों’ के साथ बातचीत करेंगी तथा विभागीय प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगी।

शुक्रवार को सीतारमण आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगी और होपोंगक्यू मेमोरियल हॉल में ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ में भाग लेंगी।

वह किफिरे में सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का उद्घाटन भी करेंगी और छात्रों के साथ बातचीत करेंगी।

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments