scorecardresearch
Wednesday, 12 November, 2025
होमदेशअर्थजगतस्पाइसजेट का घाटा दूसरी तिमाही में बढ़कर 635 करोड़ रुपये हुआ

स्पाइसजेट का घाटा दूसरी तिमाही में बढ़कर 635 करोड़ रुपये हुआ

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) घरेलू एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध घाटा बढ़कर 635.42 करोड़ रुपये हो गया।

वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 447.54 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

एक बयान में कहा गया है कि विदेशी विनिमय नुकसान को हटाकर स्पाइसजेट को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 447.70 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 424.26 करोड़ रुपये था।

स्पाइसजेट को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में उसका वित्तीय प्रदर्शन सकारात्मक रहेगा।

स्पाइसजेट को बंद पड़े विमानों के बेड़े से संबंधित 120 करोड़ रुपये और सेवा में वापस आने वाले विमानों के संबंध में 30 करोड़ रुपये का खर्च उठाना पड़ा।

बीएसई को दी गई सूचना के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एयरलाइन कंपनी की कुल आय घटकर 835.31 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,078.21 करोड़ रुपये थी।

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments